national-research-canter-on-camel

Camel Awareness Campaign for Children at Doongargarh 

Camel awareness compaign for Children at Doongargarh
Awareness campaign for Camel husbandry was organized on 11th November, 2014 at Doongargarh District Bikaner, involving about 130 students of XI to XII standard. The activity organized through this campaign included an exhibition to depict on going activities and various techniques developed by the institute through exhibits which were presented in the Secondary School, Doogargarh showing infomation on Camel use for various purpose. Dr N. V. Patil Director,  NRC Camel introduced applied outcomes of the technologies developed at the institute in order to promote Camel as a milch animal. Various benefical properties of Camel milk, processing of Camel milk into different milk products were explained by by Dr Raghvinder Singh. In order to create awareness and generate intrest among the students in Camel rearing, a quiz and a poster competition was held in which boys and girl students of XI and XII standard participated in the activities enthustiastically. Dr. A. K. Patel, Head CSWRI, ARC Bikaner also interacted with the students and judged the poster competion along with Dr Sumant, Dr Sanjay and Dr Sawal. The winners of different competitions were awarded with prizes including consolation prizes for every participant. The teachers and staff of the participating schools and staff of NRC Camel made the activities sucessful. Convener of the program Dr. R. K. Sawal, thanked the student participants, staff of the secondary school and NRC Camel for their cooperation.

डूंगरगढ़ में बच्चों हेतु ऊँट जागरूकता अभियान
ऊँट पालन हेतु आयोजित जागरूकता अभियान में 11 नवम्‍बर, 2014 को बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ तहसील के 11 से 12 वीं कक्षा तक के 130 स्‍कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अभियान कार्यक्रम के तहत ऊँटों के विभिन्‍न उपयोग संबंधी जानकारी के संप्रेषण हेतु डूंगरगढ़ की सैकण्‍डरी स्‍कूल में केन्‍द्र की सतत गतिविधियों एवं विकसित विविध तकनीकियों को दर्शाती एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। डॉ.एन.वी.पाटिल, निदेशक, रा.उष्‍ट्र अनु.केन्‍द्र द्वारा ऊँट को एक दूधारू पशु के रूप में बढ़ावा देने हेतु संस्‍थान की विकसित तकनीकों से प्राप्‍त परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। डॉ.राघवेन्‍द्र सिंह द्वारा ऊँटनी के दूध में विद्यमान लाभकारी गुणधर्मों, भिन्‍न-भिन्‍न दुग्‍ध उत्‍पादों के निर्माण हेतु दूध का प्रसंस्‍करण के संबंध में बताया गया। विद्यार्थियों में उष्‍ट्र पालन के प्रति जागरूकता लाने एवं रूझान बढ़ाने हेतु क्विज एवं पोस्‍टर प्रतियोगिताएं रखी गई जिनमें 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई। डॉ.ए.के.पटेल, अध्‍यक्ष के.भे.ऊ.अनु.सं.,क्षेत्रीय केन्‍द्र, बीकानेर ने भी छात्रों से बातचीत की तथा उन्‍होंने डॉ. सुमन्त, डॉ.संजय एवं डॉ.सावल सहित पोस्‍टर प्रतियोगिता का आकलन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पारतोषिक स्‍वरूप पुरस्‍कार तथा प्रत्‍येक प्रतिभागी को भी सांत्‍वना पुरस्‍कार दिए गए। प्रतिभागी विद्यालय के अध्‍यापकों एवं स्‍टाफ तथा रा.उ.अनु.के. के स्‍टाफ की सक्रिय भागीदारी से गतिविधियों सफल रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर.के.सावल द्वारा विद्यार्थियों, विद्यालय के स्‍टाफ एवं रा.उ.अनु.के. स्‍टाफ को उनके सहयोग हेतु धन्‍यवाद दिया गया।