national-research-canter-on-camel

पुरस्कार


श्री शरद पवार, माननीय कृषि मंत्री, भारत सरकार, राउअनुके के निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल को ‘गणेश शंकर विद्यार्थी हिन्‍दी कृषि पत्रिका पुरस्‍कार’ प्रदान करते हुए (16 जुलाई, 2010)

श्री मोहन सिंह चौहान, तकनीकी अधिकारी को भाकृअनुप चैम्पियनशिप एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उनके उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन हेतु वर्ष 2009 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया। यह पुरस्‍कार उन्‍हें डॉ.ए.के.श्रीवास्‍तव, निदेशक, राष्‍ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्‍थान द्वारा करनाल में आयोजित भाकृअनुप चैम्पियनशिप के दौरान प्रदान किया गया। श्री चौहान का योगदान आईसीएआर चैम्पियन वर्ष 2005 में एक बेस्‍ट शूटर अवार्ड (वॉलीबाल) एवं कप्‍तान के रूप में, तस्‍तरी फेंक में आईसीएआर चैम्पियन (2007), वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में शॉट पुट आईसीएआर चैम्पियन एवं तस्‍तरी फेंक में उप विजेता के रूप में रहा है।

रफी अहमद किदवई स्मारक पुरस्कार 
डॉ.एन.डी.खन्ना,डॉ.ए.के.रॉय,डॉ.एस.पी.अग्रवाल एवं डॉ.वी.के.अग्रवाल


इशीर पुरस्कार (भारतीय स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और अनुसंधान सांसायटी) 
डॉ.गोरखमल एवं डॉ.एम.एस.साहनी


अंतरराष्ट्रीय एकीकरण और विकास सोसायटी पुरस्कार 
डॉ.एम.एस.साहनी

 

नगर राजभाषा चल वैजयंती

राउअनुके को वर्ष 2003-04 एवं 2005-06 में बीकानेर नगर स्‍तर पर ‘नगर राजभाषा चल वैजयंती’ प्राप्‍त हुई।