national-research-canter-on-camel

मानव संसाधन विकास

अनुसंधान कार्यक्रम

  •  उष्ट्र स्वास्थ्य एवं इसके पालन के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संसाधनों से संपर्क

अनुसंधान गतिविधियाँ

  • ऊँट के स्वास्थ्य एवं उत्पादन से जुड़े दृष्टिकोण पर वैज्ञानिकों/पशु चिकित्सकों/एसएयूज्/गैर सरकारी संगठनों को प्रशिक्षण
  • उष्ट्र पालन की कला एवं इसके विज्ञान पर ऊँट पालकों/किसानों को प्रशिक्षण
  • किसान मेला, किसान गोष्ठी, पशु मेलों, मुद्रण एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा जानकारी का प्रचार-प्रसार
  • ग्रीष्मकालीन संस्थान/सम्मेलन/कार्यशाला का आयोजन
  • अन्तर संस्थागत संपर्क और समन्वय

 केन्द्र निम्नलिखित क्षेत्रों में वैज्ञानिकों/पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षण देता है :

  • उष्ट्र प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य
  • उष्ट्र नस्लों के निर्धारण हेतु आण्विक चिह्नकों का उपयोग
  • आधारभूत आंकड़ों का प्रबंधन
  • जनन अंगों की सोनोग्राफी और उष्ट्र वीर्य का अति शीतलीकरण द्वारा परिरक्षण
  • उष्ट्र दुग्ध उत्पाद बनाना
  • उष्ट्र रोग निदान और नियंत्रण

केन्‍द्र में निम्‍नलिखित छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया/अनुसंधान कार्यों को पूर्ण किया गया

    • डॉ.फाजी एम. अबो-दुनिया, एपीआरआईएम, एग्री. एण्‍ड लैण्‍ड रेक्‍लमेशन, नॉडीई सईद सेन्‍ट डॉकी गीजा, ईजिप्‍ट, (पशु पोषण में अनुसंधान कार्य) सीवी रमन फैलोशिप, एफआईसीसी एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित
    • श्री वाथिग हाशिम मोहम्‍मद, तुम्बूल कैमल रिसर्च सेन्टर, एनीमल रिसोर्सेज रिसर्च कॉर्पोरेशन, मिनिस्‍ट्री ऑफ साइंस एण्‍ड टैक्‍नोलॉजी, खारतोम, सूडान(आण्विक अनुवांशिकी में अनुसंधान कार्य)
    • डॉ.डेविड मोनाको, युनिवर्सिटी ऑफ बारी, एल्‍डो मोरो, इटनी (उष्‍ट्र जनन में पीएचडी अनुसंधान कार्य)
    • डॉ.अब्‍बुसमद मुहम्‍मद अबुसमद, जोर्ज अगस्‍ट युनिवर्सिटी जोइट्टिंजेन, एल्‍वेरेचचट-थाईरवेग, 3, 37075 जोइट्टिंजेन, जर्मनी (उष्‍ट्र जनन में अनुसंधान कार्य)
    • बेनेडीकेट बेन्‍युल्‍ट, प्रशिक्षु छात्र, सुप एग्रो सेन्‍टर इन्‍टरनेशनल. सुपरीन्‍युरेज एन सांईस एग्रोनोमीक्‍युज मोन्‍टपेलियर सीडेक्‍स, फ्रांस (उष्‍ट्र जनन में अनुसंधान कार्य)